पाकिस्तान में सेना बड़ा पर हमला,  BLA ने किया 90 जवानों को मारने का दावा

पाकिस्तान में एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला हुआ है. बलूचिस्तान के नोश्की में बलूच आतंकियों ने सुरक्षाबलों की सात बसों और दो कारों पर हमला कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में 5 जवानों की मौत हो गई है जबकि 13 जवान घायल हुए हैं. वहीं, बीएलए ने दावा किया है कि इस हमले में करीब 90 सैनिक मारे गए हैं.

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बस को आईईडी से निशाना बनाया गया है. वहीं, दूसरी बस को क्वेटा से ताफ्तान जाते समय ग्रेनेड से निशाना बनाया गया. बता दें कि नोश्की और एफसी कैंप ले जाया गया है. नोश्की के एसएचओ सुमालानी ने आशंका जताई कि मृतकों और घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.

बलूच लिब्रेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायी इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोश्की में आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास वीबीआईईडी फिदायी हमले में कब्जे वाली पारिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया है. हमले के तुरंत बाद, BLA के फतेह दस्ते ने आगे बढ़कर एक और बस को पूरी तरह से घेर लिया, व्यवस्थित तरीके से उसमें सवार सभी सैन्य कर्मियों को मार गिराया, जिससे दुश्मन के हताहतों की कुल संख्या 90 हो गई.

error: Content is protected !!