मुंबई में NCB की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई जोनल यूनिट ने शुक्रवार को नवी मुंबई में छापेमारी कर 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की। छापेमारी में 4.9 किलो गांजा, 11.540 किलो उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन और साथ ही कुल 5.5 किलो के 200 पैकेट कैनबिस गमी बरामद हुए हैं। एनसीबी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कुल अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की मदद से ड्रग्स की तस्करी की गई थी। ड्रग्स को अमेरिका से तस्करी कर लाया गया था और कोंकण क्षेत्र से शहर में लाया गया। जनवरी 2025 में 200 ग्राम कोकीन जब्त किए जाने के बाद एनसीबी अधिकारी खुफिया जानकारी के आधार पर ड्रग्स की इस बड़ी खेप को जब्त करने में कामयाब हुए है। 31 जनवरी को नवी मुंबई में छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ ही छापेमारी में 1,60,000 रुपये नकद भी मिले।

error: Content is protected !!