हरियाणा कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 7 बागी नेताओं को किया निष्कासित

हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव के बीच अपने बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. कांग्रेस के प्रदेशाध्य उदयभान ने सात नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है. जिनमें करनाल, यमुनागर, गुरुग्राम के 2-2 और हिसार के एक नेता शामिल है. बता दें कि पार्टी से निष्कासित किए गए नेताओं में करनाल से सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना शामिल हैं. वहीं, यमुनानगर से कांग्रेस कमेटी के नॉर्थ जोन के प्रभारी प्रदीप चौधरी और मधु चौधरी, हिसार से रामनिवास राड़ा, गुरुग्राम से हरविंद्र लवली औऱ राम सिंह सैनी शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इन नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है.

error: Content is protected !!