बाइडेन का भारत को तोहफा, परमाणु संस्थाओं पर लगे प्रतिबंधों को हटाया

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाते-जाते भारत को दो बड़े तोहफे दिए हैं. जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने भारत के कुछ प्रमुख परमाणु संस्थानों को अपने परमाणु नियंत्रण कानून से बाहर कर दिया है. अमेरिकी उद्योग और  सुरक्षा ब्यूरो ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र  और इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड  को अपनी ‘एंटिटी लिस्ट’ से हटा दिया है.

क्या होती है एंटिटी लिस्ट?

‘एंटिटी लिस्ट’ का इस्तेमाल अमेरिका उन संगठनों पर व्यापारिक प्रतिबंध लगाने के लिए करता है, जो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति के लिए खतरा बन सकते हैं. इस सूची से बाहर होने का मतलब है कि अब ये भारतीय संस्थान अमेरिकी तकनीक और उपकरणों का उपयोग बिना किसी विशेष प्रतिबंध के कर सकेंगे.

पीएम मोदी के दौरे से बनी बात

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने दिल्ली आईआईटी में बताया कि पीएम मोदी के पिछले अमेरिकी दौरे के दौरान NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात में इन पर लगे बैन को हटाने पर चर्चा हुई थी. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने लगभग 20 साल पहले असैन्य परमाणु सहयोग के एक परियोजना पर काम करना शुरू किया था, लेकिन इसे पूरी तरह साकार करने का समय अब आया है.

error: Content is protected !!