छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। उन्होंने आशंका जताई है कि शराब, कोयला और महादेव सट्टा ऐप घोटालों में नाम सामने आने के बाद उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। बघेल की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। याचिका में उन्होंने अदालत से अपील की है कि उन्हें इन मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण दिया जाए और उन्हें जांच में सहयोग करने का अवसर प्रदान किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया है कि जिस प्रकार उनके पुत्र चैतन्य बघेल को राजनीतिक दुर्भावना के चलते गिरफ्तार किया गया, उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। यह याचिका ऐसे समय पर दायर की गई है जब इन मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां जांच तेज कर चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट की सूची में यह याचिका सोमवार को सुनवाई के लिए दर्ज है।
