न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज़ है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे. लेकिन अब इस पर विराम लग गया है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है.
हुड्डा ने कहा कि हमने आप के साथ गठबंधन की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. हमने कोशिश की लेकिन शायद वे ऐसा नहीं चाहते थे. हुड्डा ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा रही है. उन्होंने कहा कि लोग हमें आशीर्वाद देते हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है. जनसेवा ही वह भावना है जिसके लिए मैं और मेरा परिवार राजनीति में आए हैं.
हुड्डा ने कहा कि लोगों ने मुझे यह अवसर दिया है और हम उनकी यथासंभव सेवा करेंगे. भूपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा की 36 बिरादरियों ने इस बार कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की 36 बिरादरियों ने तय किया है कि ‘अबकी बार कांग्रेस की सरकार’. भाजपा जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है.