केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ओडिशा में 8307.74 करोड़ रुपये की लागत से 6 लेन वाले कैपिटल रीजन रिंग रोड (भुवनेश्वर बाइपास) प्रोजेक्ट के निर्माण को मंजूरी दी. इस प्रोजेक्ट का डेवलपमेंट हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस बड़े फैसले की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये 110 किलोमीटर लंबा हाईवे बनने से रामेश्वर और तांगी के बीच बढ़ते यातायात और शहरी भीड़भाड़ की समस्या का समाधान होगा.
इस बाइपास मार्ग के निर्माण से न केवल भुवनेश्वर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि यह हाईवे कटक, खुर्दा, जयदेव विहार और जटनी जैसे शहरों और कस्बों को सीधे जोड़ते हुए वैकल्पिक और तेज़ यातायात मार्ग उपलब्ध कराएगा. यह हाईवे औद्योगिक गतिविधियों, पर्यटन और माल ढुलाई के लिए भी अहम साबित होगा.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया जाएगा और इसमें अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा. सड़क चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, इंटरचेंज और सर्विस लेन जैसी सुविधाएं भी इस परियोजना में शामिल होंगी. बयान के अनुसार, एडवांस बाइपास प्रोजेक्ट प्रमुख रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, प्रस्तावित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और दो प्रमुख बंदरगाहों से जुड़कर बहु-आयामी परिवहन एकीकरण को मजबूत करेगी और माल एवं यात्रियों की तेज आवाजाही सुनिश्चित होगी.
