मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी को भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ और किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकरण और स्वदेशी अभियान की दिशा में बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साधने के लिए मध्यप्रदेश में गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
बता दें कि भोपाल मेट्रो अक्टूबर में शुभारंभ करने का लक्ष्य तय किया है. भोपाल में सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होगा. यहां आठ स्टेशन है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने इस रूट पर चल रहे काम का निरीक्षण किया था और उन्होंने तय समय के अनुसार सभी काम पूरा करने को कहा था. वहीं, अक्टूबर में ही किसान सम्मेलन का आयोजन होना प्रस्तावित है. इसमें कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले और मिलेट्स का उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा.
