Madhya Pradesh National

भोपाल: वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने की नारेबाजी

लोकसभा में आज यानी बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा है. इस बिल का कुछ मुस्लिम संगठनों सहित विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां हताई खेड़ा डैम के पास मुस्लिम समाज के लोग वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में नजर आए.

यहां मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी इस बिल का समर्थन किया और हाथों में पोस्टर और फूल लेकर पीएम मोदी को ध्यानवाद दिया. यहां लोग जमकर ढोल बजाकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं. वक्फ बिल के संसद में पेश होने पर अलग-अलग तरीके से मुस्लिम समाज के लोग प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते नजर आ रहे हैं.

वक्फ बिल क्या है

वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है. इसे केंद्र सरकार आज लोकसभा में पेश करने जा रही है. इस पर चर्चा होगी और इसे पास कराने की कोशिश होगी. इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है.

वक्फ बिल में क्या बदलाव

इसमें वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम और महिला सदस्यों को शामिल करना, कलेक्टर को संपत्ति सर्वे का अधिकार देना, और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने का प्रावधान शामिल है.

error: Content is protected !!