न्यूज़ फ्लिक्स भारत। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. शुक्रवार 20 दिसंबर को आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के मेंडोरी के जंगलों में कार की डिग्गी से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद किया. बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 45 करोड़ बताई जा रही है.
बता दें कि जिस कार से सोना और कैश बरामद किया गया वह कार चेतन गौर की है. चेतन गौर उसी सौरभ शर्मा का दोस्त है, जिसके घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था. वहीं, आयकर विभाग और पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह सोना और पैसा कहां से लाया गया था. अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि यह मामला उनसे जुड़ा हो सकता है, जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है.
मेंडोरी के जंगलों में दबिश के दौरान 100 पुलिस कर्मियों और 30 गाड़ियों को लेकर रेड की गई. रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस हलात इनोवा क्रिस्टा कार मिली. जब इसकी पड़ताल की गई तो इसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला है.