भीमताल: गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी. बस में लगभग 27 लोग सवार थे. हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि कुछ गंभीर घायल हैं. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है. घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है और सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है.

एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा. सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है. 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है.

error: Content is protected !!