‘इंटरपोल’ की तर्ज पर बना ‘भारतपोल’, अमित शाह कर सकते हैं शुरूआत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इंटरपोल’ की तरह भारत में भी अब ‘भारतपोल’ लॉन्च होने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत कर सकते हैं. ‘भारतपोल’ CBI के ज़रिए तैयार किया गया है. इसकी मदद से भारत के सभी राज्यों की पुलिस के बीच बेहतरीन समन्वय कायम हो सकेगा और विदेशों में छिपे मुजरिमों के लिए परेशानियां बढ़ जाएंगी.

बता दें कि सीबीआई ने यह नया और बेहद अत्याधुनिक ऑनलाइन मंच तैयार किया है, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस फोर्स और केंद्रीय एजेंसियों को विदेश में छिपे भगोड़े लोगों या अन्य मामलों के बारे में इंटरपोल से सूचना मांगने के लिए अपने अनुरोध भेजने की सुविधा देगा. इंटरपोल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसा संगठन है जो सदस्य देशों की पुलिस एजेंसियों के बीच क्रिमिनल केसेज में सिनर्जी बनाकर रखता है. भारत में सीबीआई इंटरपोल से जुड़े मामलों के जिम्मेदार है.

error: Content is protected !!