बेंगलुरु के पूर्णा प्रज्ञा लेआउट स्थित ओयो होटल में एक विवाहित महिला की हत्या की खबर सामने आ रही है. मृतक महिला की पहचान हरिनी क् रूप में हुई है. 36 वर्षीय महिला की हत्या ओयो होटल में उके प्रेमी ने चाकू घोंपकर कर दी. बता दें कि हत्या के आरोपी का नाम यशस है और उसकी उम्र 25 साल है.
बताया जा रहा है कि मृतक हरिनी के यशस के साथ अवैध संबंध थे. आरोपी को सुब्रह्मण्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया और मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक मेले में हरिनी और यशस मिले. इस दौरान उनकी आपस में जान-पहचान हुई. फिर दोस्ती हुई. दोनों ने एक-दूसरे का फोन नंबर लिया. दोनों बात करने लगे.
डीसीपी साउथ लोकेश बी जगलासर ने बताया 6 और 7 जून की रात को सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में हत्या की जानकारी मिली थी. दोनों एक-दूसरे को एक महीने से जानते थे. महिला दोस्ती खत्म करना चाहती थी और खुद को उससे दूर करने की कोशिश कर रही थी. गुस्से और ईर्ष्या के कारण, लड़के ने महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
