प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को बेंगलुरु दौरे के बाद से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र को पांच साल की बच्ची ने लिखा है. इस पत्र में बच्ची ने बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने का आग्रह किया है साथ सड़क की खराब स्थिति का मुद्दा भी उठाया है. आर्या नाम की बच्ची ने पत्र में लिखा है, नरेंद्र मोदी जी, बहुत ट्रैफिक है. हमें स्कूल और ऑफिस के लिए देर हो जाती है. सड़क बहुत खराब है. कृपया मदद करें.
बच्ची के पिता अभिरुप चटर्जी ने इस पत्र को एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री बेंगलुरु आ रहे हैं. मेरी पांच साल की बच्ची इसे ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का अपना मौका मानती है. बता दें कि पीएम मोदी रविवार यानी 10 अगस्त को ही बेंगलुरु के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का शुभारंभ किया था.
