जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया. जिसके बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.
वहीं, आज सोमवार को दोपहर 12 बजे भारत औऱ पाकिस्तान के DGMO की बात होगी. जिसके बाद 2.30 बजे भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DGNO वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद, DGAO एयर मार्शल एके भारती ब्रीफिंग करेंगे.
फिलहाल डीजीएमओ की बातचीत से पहले सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम आवास पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं प्रमुखों से बातचीत करेंगे. दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
