IPL के बीच BCCI ने की बड़ी कार्रवाई, भारतीय टीम से इन लोगों को किया बाहर

इन दिनों भारी में आईपीएल चल रहा है इसी बीच अब BCCI ने टीम इंडिया पर कड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि BCCI ने गौतम गंभीर के करीबी और भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को निकाल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में इस साल खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम से लीक हुई बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है . बोर्ड ने अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी टीम से छुट्टी कर दी है .

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम 1-3 से हारी थी, इस सीरीज में अश्विन ने अचानक सन्यास ले लिया था. रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरें भी बाहर आई, जिससे मामला और गर्माता गया. एक सदस्य ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से भी की थी.

error: Content is protected !!