National Punjab

BBMB हरियाणा को छोड़ेगा पानी, अधिकारों पर डाका बर्दाश्त नहीं:CM मान

पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड(BBMB) द्वारा हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है. बीबीएमबी के इस फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के अधिकारों पर डाका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि बीबीएमबी भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर बांधों के पानी के वितरण को नियंत्रित करता है. पंजाब,हरियाणा और राजस्थान इसके हिस्सेदार हैं. ये तीनों राज्य इन बांधों के पानी से सिंचाई सहित अन्य आवश्यकताओँ को पूरा करते हैं. बीबीएमबी की बैठक में हरियाणा को अधिक पानी छोड़ने के फैसले का पंजाब सरकार के अधिकारियों ने विरोध किया था. उनका कहना है कि हरियाणा ने पहले ही अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल कर लिया है.

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीबीएमबी के इस फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि पंजाब के अधिकारों पर डाका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के ज़रिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है. केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है. हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे भाजपा. बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती.

error: Content is protected !!