गणेश चतुर्थी के मौके पर 27 और 28 अगस्त को देश के कई हिस्सों में बैंकिंग और शेयर बाजार से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहीं. सोमवार 27 अगस्त को महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 28 अगस्त को भी कुछ क्षेत्रों में बैंक नहीं खुलेंगे. गोवा में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन और पश्चिमी ओडिशा में नुआखाई त्योहार के चलते बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी.
सिर्फ बैंक ही नहीं, बल्कि दोनों दिन शेयर बाजार भी बंद हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रही. नुआखाई त्योहार पश्चिमी ओडिशा का एक प्रमुख कृषि पर्व है, जिसमें किसान नई फसल का स्वागत करते हैं. दो दिनों की छुट्टी के चलते एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है, इसलिए बैंकिंग से जुड़े कामों की योजना छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनाना जरूरी है.
