बैंक ऑफ बड़ौदा में LBO के 2500 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न राज्यों में लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 24 जुलाई 2025 है.

योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से स्नातक/ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास बैंक में कार्य करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी, ईएसएम वर्ग के लिए आवेदन फीस 175 रुपये तय की गई है.

पदों का विवरण

गुजरात- 1160 पद

जम्मू और कश्मीर- 10 पद

कर्नाटक- 450 पद

पश्चिम बंगाल- 50 पद

अरुणाचल प्रदेश- 6 पद

असम- 64 पद

मणिपुर- 12 पद

मेघालय- 7 पद

मिजोरम- 4 पद

नागालैंड- 8 पद

गोवा: 15 पद

केरल- 50 पद

महाराष्ट्र- 485 पद

ओडिशा- 60 पद

पंजाब- 50 पद

सिक्किम- 3 पद

तमिलनाडु- 60 पद

error: Content is protected !!