बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे. उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार के पास किसी वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 175 रुपये शुल्क देना होगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, बैंकिंग, सामान्य/आर्थिक जागरूकता और रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा में सफल हुए छात्रों को ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
