बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने अमेरिका से भारत पर तीखी टिप्पणी की है। युनूस ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ झूठी खबरें और प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री के फैसलों और कुछ घटनाओं के जरिए बांग्लादेश में तनाव बढ़ाया है और कई युवाओं की जानें चली गईं।
तालिबानी होने का बयान और प्रोपोगैंडा पर आरोप
युनूस ने यह भी कहा कि उन्हें इस्लामिक आंदोलन और तालिबान से जोड़कर गलत प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे खुद तालिबानी नहीं हैं और यह सब झूठ फैलाने की कोशिश है। उनका कहना था कि इस तरह की अफवाहों के कारण उन्हें अपना चेहरा दिखाना पड़ता है।
क्षेत्रीय सहयोग और चुनाव पर दृष्टिकोण
युनूस ने सार्क को पुनर्जीवित करने और दक्षिण एशिया को आसियान से जोड़ने के अपने दृष्टिकोण का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी अंतरिम सरकार फरवरी 2025 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। युनूस के ये बयान भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव का संकेत देते हैं और क्षेत्रीय सहयोग के भविष्य पर सवाल खड़े करते हैं।