शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश की भारत को धमकी

बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग को लेकर एक बार फिर बारत को धमकी दी है. बांगलादेश के सूचना एवं प्रसारण सलाहकार नाहिद इस्लाम ने कहा कि यहि भारत शेख हसीना को वहां से राजनितिक गतिविधियां चलाने की अनुमति देता है तो इसके लिए भारत जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत से शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजने को कहा है, और यह एक कूटनीतिक मुद्दा है, लेकिन अगर शेख हसीना वहां से राजनीति करने की कोशिश करती हैं, भारत में राजनीतिक बैठकें करती हैं, तो इसके लिए भारत सरकार जिम्मेदार होगी और इसका नतीजा अच्छा नहीं होगा.

बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना भारत आ गई थीं. वह पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं. तब से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं अन्य को भारत से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि के तहत हरसंभव प्रयास कर रही है. बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश ने हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करते हुए नई दिल्ली को एक राजनयिक नोट भेजा था. गृह सलाहकार ने कहा कि वे देश में रह रहे लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं, जबकि विदेश में रह रहे अन्य लोगों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने लोगों को जबरन गायब करने और जुलाई में हुई हत्याओं में कथित संलिप्तता के मामले में हसीना और 96 अन्य लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं.  बांग्लादेश ने भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान सामूहिक हत्याओं के आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए आधिकारिक तौर पर हसीना की देश वापसी की मांग की थी. बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने अब तक दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.

error: Content is protected !!