बांग्लादेश ने अगरतला मामले को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार की लगातार घटनाएं सामने आ रही है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अगरतला में हुए विरोझ प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सहायक उच्चायोग में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को तलब किया. भारतीय उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा करीब चार बजे बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय पहुंचे.

बांग्‍लादेश की अपदस्‍थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं, जिसके बाद से ही दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव चल रहा है. जो पिछले सप्ताह हिंदू संन्‍यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के साथ ही यह तनाव और बढ़ गया है. अगरतला स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के परिसर में कथित तौर पर 50 से अधिक प्रदर्शनकारी दाखिल हो गए, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए. प्रदर्शनकारियों कथित तौर पर घुस गए और कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना को बहुत खेदजनक बताया है.