बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस एक बार फिर अपने भारत विरोधी रुख को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ढाका में पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल साहिर शमशाद मिर्ज़ा की यात्रा के दौरान यूनुस ने उन्हें ‘Art of Triumph’ नामक किताब भेंट की, जिसके कवर पर भारत के सातों पूर्वोत्तर राज्य, असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक को बांग्लादेश का हिस्सा दिखाया गया है। इस विवादित नक्शे ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है और इसे “ग्रेटर बांग्लादेश” की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला कदम बताया जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यूनुस पाकिस्तान और चीन के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश में भारत से रिश्ते बिगाड़ने का जोखिम उठा रहे हैं। अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद सत्ता में आए यूनुस पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। चीन यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि “भारत के पूर्वोत्तर राज्य बांग्लादेश पर निर्भर हैं,” जिस पर नई दिल्ली ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
यूनुस की लगातार भारत विरोधी टिप्पणियों के चलते भारत ने ट्रांजिट समझौता रद्द कर दिया था। अब पाकिस्तानी जनरल को दी गई विवादित पुस्तक से एक बार फिर संकेत मिल रहे हैं कि यूनुस की विदेश नीति भारत के खिलाफ और पाकिस्तान-चीन गठजोड़ की ओर झुकती जा रही है, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है।


