बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, विराट कोहली का जिक्र

बेंगलुरु में 4 जून को आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन जीत का जश्न मनाने के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक रोग घायल हो गए. इस मामले में अब कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है.

रिपोर्ट में कई गंभीर लापरवाहियों का खुलासा हुआ है और सबसे खास बात यह है कि इस पूरी घटना में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी सामने आया है. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार DNA Networks Pvt. Ltd ने 3 जून को पुलिस को केवल सूचना दी थी लेकिन जरूरी अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने इसलिए अनुमति देने से मना किया था. इसके बावजूद RCB ने 4 जून को सोशल मीडिया पर अचानक से जीत के जश्न का कार्यक्रम घोषित कर दिया. विराट कोहली ने एक वीडियो में फैन्स से कहा कि वे मुफ्त में इस जश्न में आएं. इस कारण लाखों की भीड़ जमा हो गई जो आयोजकों और प्रशासन के लिए संभालना मुश्किल हो गया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि जश्न के लिए उम्मीद से बहुत ज्यादा लोग जमा हो गए. भीड़ इतनी बड़ी थी कि नियंत्रण करना नामुमकिन हो गया. उस दिन स्टेडियम के बाहर भारी भगदड़ मच गई. अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी थी और गेट खोलने में भी देरी हुई. अचानक 3:14 बजे आयोजकों ने घोषणा की कि प्रवेश के लिए पास जरूरी होगा. इस घोषणा से भीड़ में अफरातफरी फैल गई जिससे भगदड़ की स्थिति बनी.

error: Content is protected !!