कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक, दुकानदारों को लिखना होगा नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा, मोहर्रम और रथ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर दिया. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यात्रा मार्ग पर मांस की खुली बिक्री न हो और हर दुकान पर दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से लिखा जाना अनिवार्य होगा.

सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. ऐसे में किसी अराजक तत्व द्वारा वेष बदलकर माहौल खराब करने की अंशाका से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा श्रद्धालुओं का सम्माम सर्वोपरि है लेकिन किसी को शरारत करने का अवसर नहीं मिलना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि पिछले वर्षों की तरह हर दुकान पर दुकानदार का नाम स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए.

सीएम योगी ने अदिधिकारियों से कहा कि श्रावण मास के दौरान, भीड़ प्रबंधन,मंदिरों की सफाई,मेडिकल और आपदा प्रबंधन के लिए विशेष टीमों का गटन किया जाए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक हिंदू परंपरा हैं,इसमें मांस की दुकानें बंद रहनी चाहिए और दुकानदारों को नाम छिपाने की जरूरत नहीं हैं.

error: Content is protected !!