जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. इन प्रतिबंधों में से एक है पाकिस्तान से व्यापार पर प्रतिबंध. आज हम जानेंगे कि पाकिस्तान से व्यापार पर प्रतिबंध से इसका भारत पर क्या असर पड़ेगा. भारत पाकिस्तान से कुछ वस्तुएं आयात करता है, आशंका जताई जा रही है की इन वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है.
ये वस्तुएं हो सकती हैं महंगी
सेंधा नमक
भारत सेंधा नमक का आयात पाकिस्तान से करता है. सेंधा नमक को हिमालयन रॉक सॉल्ट भी कहा जाता है. इस प्रतिबंध से सेंधा नमक की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
कपास
भारत में कुछ हद तक कपास का आयात पाकिस्तान से होता था. इस प्रतिबंध से कपास की कीमतों में वृद्धि हो सकती है.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से आयात की जाती थी. इसकी उपलब्धता कम होने से कीमतें बढ़ सकती हैं.
सीमेंट
कुछ विशेष प्रकार के सीमेंट, जैसे बिनानी सीमेंट, पाकिस्तान से आयात किए जाते थे. प्रतिबंध के कारण इनकी कीमतों में वृद्धि हो सकती है.
चमड़े के उत्पाद और पारंपरिक वस्त्र
पाकिस्तान से आयातित पिशावरी चप्पल और लाहौर के कुर्ते भारत में लोकप्रिय हैं. इनकी आपूर्ति में कमी से कीमतें बढ़ सकती हैं.
