दिल्ली विधानसभा परिसर में AAP विधायकों की एंट्री पर रोक

दिल्ली विधानसभा परिसर में आम आदमी पार्टी के विधायकों को एंट्री पर रोक लगा दी गई है. शुक्रवार तक सदन से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को सस्पेंड किया गया था. लेकिन, परिसर में भी विधायकों की एंट्री पर अब रोक लगा दी गई है. इस पर पूर्व सीएम आतिशी और ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी. ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा.

वहीं, संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है जब दिल्ली के AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने आगे लिखा, “दिल्ली एक शुरुआत है. अब ये पूरे देश में होगा. सारे विपक्ष को विधानसभाओं और संसद के परिसर से भी बाहर किया जाएगा. मैं हैरान हूं भारतीय संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है, जब दिल्ली के AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में जाने से रोका जा रहा है.”

error: Content is protected !!