जमानत अवधि खत्म, वापिस जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे आसाराम बापू

राजस्थान हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर मिली जमानत खत्म होने के बाद मंगलवार दोपहर आसाराम ने सरेंडर कर दिया. आसाराम सफेद रंग की टाटा हेक्सा कार से अपने समर्थकों संग जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा था. उसके बाएं पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था, जिस वजह से उसे चलने में परेशानी हो रही थी. 86 साल के आसाराम के जेल के अंदर प्रवेश करते ही पुलिसकर्मियों ने उसकी चेन और अंगूठी उतरवा ली. इसके बाद वो आसाराम को व्हीचेयर पर बैठाकर उसके बैरेक तक ले गए. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं, जिसमें आसाराम लंगड़ाकर चलता हुआ नजर आ रहा है.

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ाने वाली याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. अगर फैसला आसाराम के पक्ष में आता है तो वो जेल से रिहा हो जाएगा. लेकिन अगर राजस्थान हाई कोर्ट जमानत बढ़ाने से इनकार कर देता है तो गुजरात हाई कोर्ट से 30 जून तक जमानत मिलने का भी कोई फायदा नहीं हो सकेगा. क्योंकि जोधपुर दुष्कर्म केस में भी वो दोषी है और कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है. ऐसे में आसाराम को जेल में ही रहकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगवानी पड़ेगी.

error: Content is protected !!