तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने पर अड़े विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। कबीर ने 6 दिसंबर को मस्जिद की नींव रखने की घोषणा की थी और दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत टीएमसी के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि पार्टी ने उनके इस कदम से स्पष्ट पल्ला झाड़ लिया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हुमायूं कबीर यह रणनीति अपनी विधायकी की टिकट सुरक्षित करने के लिए कर रहे थे, लेकिन उनका यह प्रयास उल्टा पड़ गया।
कबीर ने बंगाल पुलिस को चुनौती देते हुए कहा था कि कोई भी उन्हें मस्जिद की नींव रखने से रोक नहीं सकता। टीएमसी ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे विवादित मामलों में वह उनके साथ नहीं खड़ी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और नेताओं तक पहुंचा दिया गया। यह कार्रवाई गुरुवार को मुर्शिदाबाद में आयोजित रैली से ठीक पहले की गई।
मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा से विधायक हुमायूं कबीर बेलडांगा क्षेत्र में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर अड़े थे। भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार पर्दे के पीछे हुमायूं कबीर का समर्थन कर रही है और यह मुस्लिम तुष्टीकरण की रणनीति का हिस्सा है।


