बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जीशान बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था. जीशान पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, जीशान हत्या के बाद फरार हो गया था और कथित तौर पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी की मदद से कनाडा पहुंच गया था.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर साल 2024 में उनके बांद्रा स्थित कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जीशान अख्तर को बाबा सिद्दीकी की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का मास्टरमाइंड माना जाता है. इस हत्याकांड में अब तक कम से कम 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कथित मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई शामिल हैं. जिन्हें साजिश में उनकी कथित भूमिका के लिए अमेरिका में हिरासत में लिया गया था.
