Crime National

अमेरिका से भारत लाया गया बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी अनमोल बिश्नोई, NIA करेगी पूछताछ

लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है। उस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश का आरोप है। अनमोल कई अन्य गंभीर मामलों में भी वांछित है, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुई गोलीबारी शामिल हैं।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने इस कार्रवाई की जानकारी सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी को ईमेल के माध्यम से दी। रिपोर्ट के अनुसार, अनमोल को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से निर्वासित किया गया और 19 नवंबर को भारत में आने की उम्मीद है।

अनमोल पर भारत में कुल अठारह मामलों में आरोप हैं। इनमें सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में हथियार और रसद उपलब्ध कराने का आरोप भी शामिल है। इसके अलावा, उसके गिरोह के सदस्य गोल्डी बरार ने पहले इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी और दावा किया था कि यह प्रतिद्वंद्वी राजनेता से बदला लेने के लिए की गई थी।

एनआईए अब अनमोल से पूछताछ करेगी। वह पिछले साल ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल हुआ था, और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके साथ ही, महाराष्ट्र की अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था और इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। अनमोल की गिरफ्तारी से बिश्नोई गिरोह के भीतर दरारें भी सामने आई हैं। जून 2025 में जानकारी मिली थी कि अनमोल की गिरफ्तारी के बाद गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई अलग हो गए थे।

error: Content is protected !!