दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित एक आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की आखिरी लोकेशन आगरा में देखी गई है. जांच में पचा चला है कि आरोपी महंगी कार में एंबेसी का नंबर लगाकर घूम रहा था. इस घटना की सूचना मिलते ही मठ ने उसे आश्रम से निकाल दिया है.
बताया जा रहा है कि जिन छात्रों ने बाबा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वे मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही हैं. छात्राओं के आरोप के बाद श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पीए मुरली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज कब्जे कर लिए हैं. साथ ही संस्थान के हार्ड डिस्क को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है.
4 अगस्त को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए कि स्वामी चैतन्यानंद ने EWS स्कॉलरशिप पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDM) की पढ़ाई कर रही छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार किया. अब तक पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से 17 ने बताया कि स्वामी ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे, अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश की. छात्राओं का यह भी आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों ने स्वामी का समर्थन किया और पीड़िताओं पर दबाव बनाया कि वे उसकी बात मानें. मामला सामने आने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
