Uttar Pradesh

अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को ईमेल के जरिए मिली धमकी

अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को ईमेल के जरिए एक संदिग्ध धमकी मिली। जिसमें मंदिर की सुरक्षा को लेकर खतरे की चेतावनी दी गई थी। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रामनगरी अयोध्या के पुलिस महकमे में उस वक्त खलबली मच गई जब एक ईमेल के माध्यम से राम मंदिर ट्रस्ट को धमकी दी गई। सोमवार को अयोध्या पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी वाले संदिग्ध ईमेल के मिलने के मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, तमिलनाडु से किसी अनजान शख्स ने अंग्रेजी भाषा में धमकी भरा ईमेल भेजा है। हालांकि, पुलिस ने इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार, यह मेल रविवार और साेमवार की रात को आया था .

error: Content is protected !!