Axiom-4 Mission : भारत के शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला Axiom-4 Mission जल्द शुरू होने वाला है। यह मिशन नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा में कॉम्प्लेक्स 39A से लॉन्च होगा। मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में काम करेंगे। आज 12 बजे यह मिशन लॉन्च होगा .

शुभांशु का ये मिशन करीब 14 दिनों का होगा, जिसमें वे अंतरिक्ष में रहकर करीब 60 वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लेंगे. इन प्रयोगों में माइक्रोग्रैविटी में इंसान के शरीर पर असर, स्पेस फूड टेस्टिंग, बायो रिसर्च और भविष्य के लिए जरूरी तकनीकों की जांच शामिल है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस वक्त गर्व, खुशी और उत्साह की लहर है. शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ लखनऊ ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उनका मिशन आज दोपहर 12 बजे के आसपास लॉन्च होने वाला है. हम सभी बहुत उत्सुक हैं. यह पल हमारे लिए बहुत खास है. हमारा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.”

error: Content is protected !!