Apple ने अपने iPhone यूज़र्स को सलाह दी है कि वे इंटरनेट ब्राउज़िंग के लिए Google Chrome की बजाय Safari का इस्तेमाल करें, क्योंकि कंपनी के मुताबिक Safari यूज़र्स के डाटा को ज़्यादा सुरक्षित रखता है।
कंपनी का कहना है कि कई थर्ड-पार्टी ब्राउज़र यूज़र की ऑनलाइन गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं और इन्हें विज्ञापन कंपनियों से साझा कर सकते हैं, जबकि Safari में ट्रैकिंग रोकने के लिए अलग से सुरक्षा लेयर दी गई है। Apple का दावा है कि इससे प्रोफाइलिंग और टारगेटेड ऐड्स का खतरा कम होता है और यूज़र को बेहतर प्राइवेसी मिलती है।
Apple ब्राउज़र के ज़रिए पासवर्ड मैनेजमेंट, प्राइवेसी रिपोर्ट और इंटेलिजेंट ट्रैकिंग प्रिवेंशन जैसी सुविधाओं को अपनी बड़ी ताकत बता रहा है, जो कंपनी के अनुसार दूसरों की तुलना में अधिक पारदर्शिता और कंट्रोल देती हैं। इसी वजह से Apple यूज़र्स से कह रहा है कि अगर उन्हें अपनी ऑनलाइन पहचान और डाटा की सुरक्षा की चिंता है तो वे Safari को ही डिफॉल्ट ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल करें।


