तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 432 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. यह मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में खेला जा रहा है. ट्रेविस हेड (142 रन) और मिचेल मार्श (100 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 250 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.
इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 55 गेंदों पर नाबाद 118 रन, और एलेक्स कैरी ने 50 रन बनाए. कंगारू टीम ने पूरे 50 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए. हालांकि, साउथ अफ्रीका पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है, लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया की यह ओपनिंग साझेदारी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी बन गई है.
