ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर सोमवार को यहूदियों के हनुक्का त्योहार के दौरान गोलीबारी हुई। घटना के समय वहां करीब 2,000 लोग मौजूद थे। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए। पुलिस ने तुरंत लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी।
हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग काले कपड़े पहने राइफल लेकर ऊंचाई वाले स्थान से आम लोगों पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को शाम लगभग 6:45 बजे कई घायलों की सूचना मिली। मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि बॉन्डी बीच पर हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने आए यहूदियों पर हमला अत्यंत क्रूर था। राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। घटना ने न केवल सिडनी, बल्कि पूरे विश्व में यहूदी समुदाय और मानवता के प्रति सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है।


