न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम की घोषणा दिल्ली के नए सीएम के रूप में की गई थी. जिसके बाद आतिशी सहित आप के अन्य नेताओं ने उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जिसके बाद आप पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली के नए सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगी. दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा और आतिशी का सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र राष्ट्रपति को भेज दिया है.
बता दें कि बीते रविवार को अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया था. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले ही अरविंद केजरीवाल के घर में हुई आप पार्टी के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को नई सीएम के रूप में चुन लिया.