National Politics

आतिशी ने संभाली दिल्ली के CM की कमान, केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी आज पहली बार सचिवालय पहुंची. उन्होंने यहां सीएम पद की कमान संभाल ली है, लेकिन आतिशी पूर्व सीएम केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं. वे सचिवालय में अपनी अलग सफेद रंग की कुर्सी लेकर आई औऱ उसी कुर्सी पर बैठीं. बता दें उनकी कुर्सी के बगल में लगी लाल रंग की कुर्सी पूर्व सीएम केजरीवाल की है. वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. आज मेरे मन में वैसी ही व्यथा है जोकि भरत जी की थी, जिस तरह से भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया वैसे ही मैं अगले 4 महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी.

सीएम ने कहा  पिछले 2 साल से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी.  6 महीने के लिए उन्हें जेल में डाला. कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया. आतिशी ने आगे कहा, यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल जी की है, मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी को जीताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. तब तक अरविंद केजरीवाल जी की ये कुर्सी यहीं रहेगी.

error: Content is protected !!