National Politics

आतिशी मार्लेना आज लेंगी दिल्ली के सीएम पद की शपथ

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अरंविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और आतिशी को दिल्ली की नई सीएम के रूप में नियुक्त कर दिया है. बता दें कि दिल्ली में नई सरकार का गठन आज यानी 21 सितंबर को होगा. बीते दिनों दिल्ली शराब नीति के मामले में अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी जिसके बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था. बताया जा रहा है कि आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भाद्वाज, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

अरंविद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और आतिशी ने उपराज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जिसके बाद राष्ट्रपति ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया. आतिशी का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4.30 बजे आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया है. सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी को बहुमत साबित करना होगा. बता दें कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की कमान संभाल चुकी है.

error: Content is protected !!