National Politics

आतिशी मार्लेना होगीं दिल्ली की नई सीएम

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद दिल्ली सहित पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई थी. इसी बीच नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ. बता दें कि वर्तमान में आतिशी केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे.

आतिशी को सीएम पद के लिए चुनने की मुख्य वजह थी कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जेल में रहते हुए आतिशी ने मजबूती से पार्टी का स्टैंड रखा. वहीं, 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए आतिशी ही आप का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थीं. उसके बाद से ही वह पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही हैं.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आप के नेता पार्टी का कायाकल्प करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे इस बात को भूल जाते हैं कि पार्टी का चेहरा बदल सकते हैं, पर वे चरित्र पर लगे भ्रष्टाचार के काले दागों को नहीं मिटा सकते. चुनाव में एकमात्र मुद्दा केजरीवाल का भ्रष्टाचार होगा.

error: Content is protected !!