Delhi National

दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम फेल, 100 से ज्यादा उड़ानें हुई ठप्प

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आने से उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया। सिस्टम फेल होने के चलते 100 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं, जबकि कई उड़ानों के आगमन और प्रस्थान दोनों पर असर पड़ा।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यह गड़बड़ी ATC सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी समस्या के कारण हुई, जिसके चलते स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें तय समय पर रवाना नहीं हो सकीं। इंजीनियरों और एटीसी अधिकारियों की टीमें समस्या को दुरुस्त करने में जुटी रहीं।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बयान जारी करते हुए खराबी की पुष्टि की और कहा कि सामान्य संचालन बहाल करने के प्रयास तेज़ी से जारी हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क में रहें।

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है। किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर यात्रियों को अलर्ट किया कि दिल्ली एटीसी की समस्या के कारण सभी प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए वे वेबसाइट पर उड़ान की स्थिति चेक करते रहें।

हालांकि मरम्मत कार्य के बीच कुछ उड़ानें सीमित रूप से जारी रहीं, लेकिन सुबह से दोपहर तक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि सिस्टम के स्थिर होने के बाद जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!