अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारत लौटे, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत

भारत के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से लौटने के बाद रविवार को स्वदेश आ गए। उनके साथ बैकअप अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत पहुंचे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्ला का केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम से मुलाकात और आगे का कार्यक्रम

भारत आगमन के तुरंत बाद शुभांशु शुक्ला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात तय है। इसके बाद वे अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे। वहीं, 22-23 अगस्त को वे नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शुक्ला की उपलब्धियों को सराहते हुए उनके मिशन को भारत के अपने स्पेस स्टेशन प्रोग्राम से जोड़कर देखा था। माना जा रहा है कि पीएम के साथ बैठक में भारत के भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों पर चर्चा होगी और शुक्ला को सम्मानित भी किया जाएगा।

शुक्ला की भावनाएँ

भारत लौटने से पहले शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि अमेरिका से विदा होते समय उनके मन में मिश्रित भावनाएँ थीं। उन्होंने लिखा—

  • “मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़ने का दुख है, जो इस मिशन के दौरान मेरा परिवार बने। लेकिन साथ ही, पहली बार दोस्तों, परिवार और देशवासियों से मिलने का उत्साह भी है।”
  • उन्होंने अपने कमांडर पैगी व्हिटसन का ज़िक्र करते हुए कहा—“स्पेस फ्लाइट में एकमात्र स्थायी चीज़ परिवर्तन है… और यही जीवन पर भी लागू होता है।”
  • शुक्ला ने फिल्म स्वदेश के गाने “यूँ ही चला चल रही, जीवन गाड़ी है समय पहिया” को याद करते हुए कहा कि यह गीत उनके मिशन की यात्रा के दौरान उनकी प्रेरणा बना रहा।

गौरव का क्षण

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स (Twitter) पर लिखा—
“यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जब माँ भारती का बेटा, #Gaganyatri शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौटकर भारतीय धरती पर आया है। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अंतरिक्ष यात्रा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”

error: Content is protected !!