न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और आत्याचार को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जगह-जगह बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी की जा रही है. इसी बीच असम की बराक घाटी के होटलों में बांग्लादेश के नागरिकों की एंट्री पर बैन लगाया गया है. होटल कारोबारियों ने घोषणा की कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले बंद नहीं होंगे तब तक किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को अपनी सेवाएं मुहैया नहीं कराएंगे.
बराक घाटी होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबुल राय ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक है. हम इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सकते इसलिए हमने फैसला किया है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता और हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हो जाते तब तक हम बराक घाटी के तीनों जिलों में पड़ोसी मुल्क के किसी भी नागरिक को अपने यहां नहीं रखेंगे. यह विरोध जताने का हमारा तरीका है.
वहीं, इससे पहले त्रिपुरा में ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने बांग्लादेश के लोगों को रेस्तरां में खाना सर्व करने से मना कर दिया था. यह फैसला होटल और रेस्टोरेंट के सदस्यों की बैठक के बाद लिया गया था. इससे पहले, आईएलएस अस्पताल ने घोषणा की थी कि वह पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश के किसी भी मरीज का इलाज नहीं करेगा.