एशिया कप: टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची, तीन और टीमों के लिए टक्कर जारी

यूएई में खेला जा रहा एशिया कप 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है. टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं और सुपर 4 में पहुंचने वाली टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. उसने अपने दोनों मैच – पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ जीतकर ग्रुप ए में टॉप किया. इसी ग्रुप में पाकिस्तान और यूएई के बीच अब 17 सितंबर को होने वाला मैच तय करेगा कि इंडिया के साथ कौन सी दूसरी टीम सुपर 4 में जाएगी। दोनों के पास फिलहाल 2-2 अंक हैं. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वही सुपर 4 में पहुंचेगी.

ओमान की टीम ग्रुप ए से बाहर हो चुकी है. उसने पाकिस्तान और यूएई दोनों से हार झेली है और अब भारत से मुकाबला बचा है, जिसमें उसकी हार लगभग तय मानी जा रही है. ग्रुप बी की बात करें तो श्रीलंका ने दोनों मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं और वह लगभग सुपर 4 में पहुंच चुकी है. दूसरी टीम के लिए बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मुकाबला है. बांग्लादेश ने 2 मैचों में 2 अंक लिए हैं, जबकि अफगानिस्तान ने अब तक सिर्फ 1 मैच खेला है और जीत दर्ज की है. अब सभी की निगाहें आने वाले मैचों पर टिकी हैं, जो सुपर 4 की तस्वीर पूरी तरह साफ करेंगे.

error: Content is protected !!