एशिया कप 2025 फाइनल: दुबई में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, 42°C की गर्मी और रनबर्स्ट की उम्मीद

एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया जहां पाकिस्तान को टूर्नामेंट में पहले ही दो बार हराकर हैट्रिक की तलाश में है, वहीं पाकिस्तान पिछली हारों का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगा.

मौसम की बात करें तो दुबई में दिन का तापमान करीब 42°C तक पहुंच सकता है, जबकि शाम को यह घटकर 31°C तक आ सकता है. गर्मी, नमी और तेज हवाएं खिलाड़ियों की परीक्षा ले सकती हैं. ओस का असर पूरे टूर्नामेंट में सीमित रहा है, लेकिन टॉस एक बार फिर निर्णायक साबित हो सकता है.

पिच की बात करें तो दुबई की सतह आमतौर पर धीमी मानी जाती है, लेकिन हालिया मैचों में बल्लेबाजों को यहां मदद मिलती दिखी है. फाइनल में भी रनों की बारिश हो सकती है. शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन चेज करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है. पिछले 10 मैचों में से 5 मुकाबले पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

भारत ने अब तक सभी छह मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा की अगुआई में दोनों टीमें जीत के लिए कमर कस चुकी हैं. अब सबकी निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हैं.

error: Content is protected !!