एशिया कप 2025: सुपर-4 में भारत से भिड़ेगा बांग्लादेश, जितने पर फाइनल का रास्ता साफ

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में आज भारत का सामना बांग्लादेश से दुबई में होगा. मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके कप्तान लिटन दास प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. नेट्स पर बल्लेबाज़ी करते समय उनकी बाईं पसली पर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान पर ही मेडिकल मदद दी गई. वे सेशन के बाकी हिस्से में बल्लेबाज़ी के लिए नहीं लौटे.

बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में कोई उपकप्तान घोषित नहीं किया है, इसलिए अगर लिटन नहीं खेले तो कप्तानी कौन करेगा, यह तय नहीं है. परवेज़ हुसैन इमोन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अब तक बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई थी और फिर श्रीलंका को मात दी थी. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है, और पाकिस्तान को हराकर फॉर्म में है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20I रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक 17 मैचों में भारत ने 16 बार जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक मैच जीत पाया है. पिछली भिड़ंत में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया था. आज के मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने की राह और आसान हो जाएगी.

error: Content is protected !!