अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कई कयास लगाए जा रहे थै. ऐसी खबरें आ रही था कि आप और कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के दौरान सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन सकती है,लेकिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ तौर पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस से गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है.” वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि AAP आगामी दिल्ली चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रही है. पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं. AAP सांसद राघव चड्ढा का कहना है, ”पिछले तीन दिल्ली विधानसभा चुनावों से AAP अकेले चुनाव लड़ रही है और जीत रही है.”