CM आवास खाली करेंगे अरविंद केजरीवाल, जानिए अब कहां रहेंगे?

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही अपने सरकारी आवास को छोड़ने की तैयारी कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल 4 अक्तूबर को अपना सराकरी आवास खाली कर देंगे. बताया जा रहा है की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे. वह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के घर में शिफ्ट होंगे. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं. पार्टी द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने दिल्ली के लोगों से “ईमानदारी का प्रमाण पत्र” प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि जब वह लोगों का विश्वास पुनः प्राप्त कर लेंगे, तब वह इस पद पर वापस लौटेंगे. आगामी फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.